December 25, 2024

दुर्गा विसर्जन में नाचते गाते भक्तों को कुचलते निकला कार

0

पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदने के मामलें में एक बड़ा खुलासा हुआ है।

IMG_20211015_175059_copy_1024x663

जशपुर पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रौंदने के मामलें में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि कार में ड्राइवर गांजा तस्करी कर रहा था। वहीं इस मामलें में एक एएसआई को भी सस्पेंड कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक इस मामले में जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने एएसआई केके साहू को सस्पेंड कर दिया है। साहू पर आरोप था कि गांजा तस्करी जैसे मामले में पुलिस का सरंक्षण दिया करता था।

गौरतलब है कि जशपुर ज़िले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगो को एक कार ने रौंद दिया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 16 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है और 4 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना वीडियों भी सामने आया है, जिसमें कार सवार दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगो को बड़ी बेरहमी से रौंदते दिख रहा है।


इस हादसे के बाद लोगो ने दौड़ कर उस गाडी को रोका उसके ड्राइवर की जमकर पीटा वहीं गुस्साई भीड़ ने कार को भी आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा पत्थलगांव रायगढ़ रोड पर तब हुआ जब एक दुर्गा प्रतिमा को श्रद्धालु विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। तभी रायगढ़ की तरफ से आ रही एक मेहरून रंग की बेकाबू गाडी ने प्रतिमा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं को रौंदते हुए आगे निकल गया।


इस भयंकर हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई है,जबकि तकरीबन 16 लोगों को गंभीर स्थिति में पत्थलगांव अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर एसपी विजय अग्रवाल और कलेक्टर रितेश अग्रवाल मौक़े पर पहुँचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *