अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार ,10 किलोग्राम गांजा जप्त
छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेंद्र नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर के देवेंद्र नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी, कि स्थित बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा रहा है जो कहीं जाने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहित कुमार निवासी कानपुर (उ.प्र.) का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैग के अंदर प्लास्टिक की अलग – अलग 10 पैकेटों में रखें कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपए एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को नुवापाड़ा (उड़ीसा) से लेकर कानपुर (उ.प्र.) ले जाना बताया गया है।
आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 145/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक राजेश देवदास थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, उपनिरीक्षक ईश्वर दास साकार, प्र.आर. शिवशंकर सिंह, आर. लीलेश्वर डहरिया एवं मोतीराम साहू थाना देवेन्द्र नगर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी – मोहित कुमार पिता रामअवतार उम्र 34 साल निवासी ग्राम मीरपुर पोस्ट पुखराया थाना भोगनीपुर जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश)।