मुख्यमंत्री के पिता : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.
रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. बघेल ने बताया कि- मैंने उनसे कहा था कि आप सांसद बन जाइए और आराम से रहिए. बाबा मुख्यमंत्री बने और चुनाव लड़े तो एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे. दूसरी ओर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के सवाल के जवाब में कहा कि जो एक बार मुख्यमंत्री बन जाता है, वही रहता है.
उन्होंने कवर्धा हिंसा को लेकर भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन दोनों संगठनों ने बाहर से गुंडे बुलवा कर कवर्धा में हिंसा कराई. FIR में कवर्धा के किसी व्यक्ति का नाम नहीं है. बल्कि, सभी बाहर से आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.