राजनांदगांव में खनिज माफिया पर मेहरबान विभाग, लगा रहे हैं सरकार को लाखों का चूना, जिम्मेदार मौन
राजनांदगांव जिले में अवैध मुरूम खनन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही है
रिपोर्टर _ कामिनी साहू
राजनांदगांव।राजनांदगांव जिले में अवैध मुरूम खनन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही है खनिज माफिया खनिज विभाग से साठ गाठ से दिन रात अवैध मुरूम खनन कर रहे हैं वहीं आज जिले के घूमका में वर्षा ट्रेटर्स के मालिक रूपेश यादव खनिज विभाग से कोई परमिशन के बीना रायल्टी पर्ची के बीना किसी डर के बिंदास जमीन मे पानी भरी है लेकिन मुरूम चोर अवैध रूप से मुरूम खनन करवा रहे हैं और लाखों कमा रहें है वहीं रूपेश यादव खनिज की चोरी कर राजस्व कि चोरी कर सरकार को लाखों का चुना लगा रहा है ।
वहीं खनिज विभाग को अवैध मुरूम खनन की शिकायत मिल रही है लेकीन खनिज विभाग हाथ पे हाथ पकड़ कर बैठ कर खनिज माफियो को पूरा संरक्षण दे रहा है जिसके चलते खनिज चोर के हौसले बुलंद हैं लेकिन खबर दिखने के बाद विभाग रूपेश यादव पर किस तरह की कार्यवाही करती है यह तो देखने वाली बात होगी ।