December 24, 2024

डॉ. रमन हुए कवर्धा रवाना, पीड़ितों परिवारों से करेंगे मुलाकात.. इधर जाने से पहले पूछा – क्या कवर्धा को बंधक बनाकर शांति स्थापित हो सकती है

0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Raman Singh) अपने गृह जिला कवर्धा (Kawrdha) में हिंसा होने एक हफ्ते बाद आज वहां पहली बार जा रहे हैं।

raman-singh-780x470

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Raman Singh) अपने गृह जिला कवर्धा (Kawrdha) में हिंसा होने एक हफ्ते बाद आज वहां पहली बार जा रहे हैं। उन्होंने जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि कवर्धा को शांति का टापू कहा जाता है। ऐसी जगह पर इस तरह की परिस्थिति क्यों निर्मित हुई?

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कवर्धा में विस्फोटक जैसी स्थिति निर्मित हुई, वहां धारा 144 कभी भी नहीं लगाई गई थी। लोगों से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश करूंगा। घटना की वजह जानने का प्रयास करूंगा कि ऐसी परिस्थितियां निर्मित क्यों हो रही है।


रमन सिंह (Raman singh) ने आरोप लगाया कि मंत्रियों के दबाव में प्रशासन निर्णय नहीं ले रही है, एफआईआर करने में 48 घंटे लग जाते हैं। उसके बाद भी एकतरफा कार्रवाई हो रही है। 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तार कर ये समाज के समाज को क्या दिखाना चाहते हैं। क्या कवर्धा के लोगों को धमकाकर, कवर्धा जिले को बंधक बनाकर शांति स्थापित हो सकती है? मामले में न्यायिक जांच की जरूरत है, दोनों पक्षों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed