15 साल से एक ही ग्राम पंचायत में टिके सचिव को हटाने की मांग, ग्राम सभा में हुआ जमकर विरोध
डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरगांव में ग्राम सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट- कामिनी साहू,
डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरगांव में ग्राम सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों और पंच बॉडी ने 15 साल से एक जगह पर टिके सचिव का विरोध प्रदर्शन करते हुए हटाने की मांग की।
13 सालों से एक ही ग्राम पंचायत आरगांव में सचिव पद पर आसीन राम दुलार के मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने एक सुर से आवाज़ लगाते हुए सचिव को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ने 12 साल से जर्जर आंगनबाड़ी भवन निर्माण का प्रस्ताव के बाद नही बंनाया । कई बुजुर्ग महिला और पुरुषों को पेंशन और योजनाएं का लाभ नहीं दिला सका। साथ ही प्रधानमंत्री, अटल आवास योजना में कई ग्रामीणों का नाम काट देने की बात भी कह रहे हैं ।
चतुरबा निर्माण, पाईप लाईन, निषाद भवन जैसे कई कार्य 12 सालों से अधूरे हैं । अभी तक सचिव ने कार्य को पूरा नही करवा सका। जिससे ग्रामीण नाराज हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं को बताने में भी सचिव नाकाम रहा है। यही नहीं वो पंचायत में भी केवल मुंह दिखाने के लिए आता है। लिहाजा उसे पद से हटा देने में ही गांव की भलाई है।