बड़ी ख़बर : कपड़ा दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तैनात
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को तड़के सुबह कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई।
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को तड़के सुबह कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें हरकेश नगर ओखला फेज 2 के पास 118 संजय कॉलोनी की एक फैक्ट्री में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 18 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
इधर इस मामलें में दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया, “आग अभी भी लगी हुई है और हम इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री से काला धुआं निकलता देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट, ग्राउंड और पहली मंजिल के अंदर रुई, धागे और कपड़े के कचरे में लग गई। दमकलकर्मी पिछले पांच घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।