कवर्धा हिंसाः जिन्हें खबर लेनी थी, उनका पता ही अभी यूपी में बताया जा रहा है – मूणत
कवर्धा में झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों का विवाद ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है।
कवर्धा झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों का विवाद ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है। भाजपा के कई बड़े नेता पीड़ित परिवारों से मिलने और वहां की घटना का ब्यौरा लेने रवाना हो गए हैै। इसी बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शायराना अंदाज में जलता छत्तीसगढ़ हैशटैग के साथ राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कवर्धा के स्थितियों पर ट्वीट कर लिखा है कि, ‘केवल सताया जा रहा है। फिजाओं तनाव है। कारण नहीं बताया जा रहा है। मौन हैं सत्ताधीश, जनता पर जुल्म ढ़ाया जा रहा है। जिन्हें खबर लेनी थी, उनका ही खबर नहीं। उनका पता ही अभी यूपी में बताया जा रहा है।