कोरबा पुलिस ने महंगी कारों के साथ कई जुआरियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने ठिकानों में दी दबिश
कोरबा पुलिस ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार की रात 9 जुआरियों को पकड़ा है.
कोरबा। कोरबा पुलिस ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार की रात 9 जुआरियों को पकड़ा है. जुआरियों के पास से 76 हजार 800 रूपए सहित 3 चार पहिया वाहन और 4 मोटर साइकिल जब्त की गई. इन 9 जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है. पकड़े गए जुआरी जिला कोरिया एवम पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी हैं. जुआ फड़ पर लगभग 30-35 लोगो के होने की सूचना थी, पुलिस द्वारा छापा मारे जाने पर कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग गए, जिनकी तस्दीक की जा रही है. जप्त वाहन की कीमत करीब 30 लाख रुपए है.
गिरफ्तार जुआरियों के नाम
औरंगजेब पिता नसीरुद्दीन निवासी छोटी बाजार चिरमिरी, शिवप्रसाद पिता दयाशंकर शर्मा निवासी एफसीआई गोदाम के पास मनेंद्रगढ़, साय मोहम्मद पिता मोहम्मद अली निवासी पोंडी कालरी, ठाकुर प्रसाद पिता ओम नारायण दुबे निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़, फिरोज खान पिता कामदार खान निवासी बरतुंगा कॉलरी चिरमिरी , राधेश्याम पिता बीतन दास महंत निवासी सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ , अशरफ अली पिता अफसर अली निवासी भालूमाड़ा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश, खगेश कुमार पिता कुंदन लाल निवासी गोदरीपाड़ा चिरमिरी और खेलन सिंह पिता महा सिंह निवासी गोविंदा कॉलोनी कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश.