CM बघेल ने वीडियो के जरिए जताया रोष, कहा- ‘किसी के आंसू पोछना गुनाह है क्या’, अब सड़क से…
सीएम भूपेश बघेल के लखनऊ के प्रवास के पूर्व ही उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा ”लखनऊ के लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागु किया गया है.
रायपुर।सीएम भूपेश बघेल के लखनऊ के प्रवास के पूर्व ही उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा ”लखनऊ के लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागु किया गया है. इस कारण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आगमन की अनुमति प्रदान न करे. इस पत्र में पंजाब के उप-मुख्यमंत्री को भी न देने की बात कही गई है.”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखीमपुर जाने पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है कि, अब वे सड़क मार्ग से लखीमपुर जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीएम बघेल के विमान की लैंडिंग रोकने के बाद अब भूपेश बघेल अपनी योजना में बदलाव करते हुए अब सड़क के रास्ते से जाने का प्लान बना रहे है. बता दें की सीएम बघेल पहले हवाई जहाज से दिल्ली जाएंगे, उसके बाद वहां से वह सड़क के माध्यम से लखीमपुर जाएंगे. इसके साथ ही सीएम बघेल ने उनकी लैंडिंग रोकने पर यूपी सरकार से सवाल किया है कि क्या किसी के आंसू पोछना गुनाह है.
बता दें की भूपेश बघेल ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी नाराजगी जताते हुए लखीमपुर में किसानों की हत्या को बीजेपी की मानसिकता को उजागर करने वाला बताया है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश जाने से विपक्ष के नेताओं को रोके जाने पर सवाल किया कि क्या उन्हें वीजा लेना पड़ेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि लखीमपुर की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. किसान आंदोलनरत हैं, और जिस बर्बरतापूर्वक उनकी हत्या की गई, यह भाजपा की मानसिकता को उजागर करती है. और इस घटना से द्रवित होकर प्रियंका गांधी सारे कार्यक्रम को स्थगित कर लखीमपुर जा रही थी, लेकिन उन्हें सीतापुर में रोका और जिस प्रकार से उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और मैं इस घटना की निंदा करता हूं.