अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को पहले मारकर किया अधमरा, फिर नगद के साथ जेवरात लूटकर भागे…
जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में ग्राम साजापाली-गाड़ापाली के पास शुक्रवार देर शाम सराफा व्यापारी से मारपीट करते हुए अज्ञात लुटेरों ने सामान लूटकर फरार हो गए.
रायपुर।जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में ग्राम साजापाली-गाड़ापाली के पास शुक्रवार देर शाम सराफा व्यापारी से मारपीट करते हुए अज्ञात लुटेरों ने सामान लूटकर फरार हो गए. मारपीट से घायल व्यापारी को गंभीर हालत में खरसिया अस्पताल में उपचार करने के बाद रायगढ़ रेफर किया जा गया.
जानकारी के अनुसार, सक्ती के हटरी चौक निवासी राजेन्द्र सोनी के साथ शुक्रवार की शाम तकरीबन 6.30से 7 बजे के बीच जोबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सजापाली के पास बेहराचुआ बाजार से लौट रहे थे. रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने प्राणघातक हमला करने के बाद उनके पास रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम लूटकर फरार हो गए.
घायल व्यवसायी को राहगीरों ने वाहन से दुर्घटना होने की जानकारी जोबी चौकी प्रभारी को दी. चौकी प्रभारी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को खरसिया सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिर में लगे गंभीर चोट को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया. अभी लुटेरों की संख्या और लूट की रकम और जेवरात की जानकारी नहीं मिली है.