दिल्ली कूच किए कांग्रेस विधायकों का रायपुर लौटना कैंसिल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों के जमावड़े पर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों के जमावड़े पर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. तरह-तरह के लगाए जा रहे कयासों के बीच विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं, लेकिन इसको कहा जा रहा कि विधायक अपने निजी कार्यों की वजह से दिल्ली पहुंचे हैं. इसी बीच एक खबर आ रही है कि विधायकों के रायपुर लौटने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. आज रात फिर करीब 10 विधायक रायपुर से दिल्ली पहुंचेंगे.
विधायक चंद्रदेव राय ने बताया कि विधायकों के रायपुर लौटने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है. करीब 10 विधायक और आज रात दिल्ली आएंगे. देव राय का दावा है कि कल सुबह और विधायक दिल्ली पहुंचेगे.
ये विधायक आज रात जाएंगे दिल्ली
शिशुपाल शोरी,
किस्मत नंद,
ममता चंद्राकर,
संतराम नेताम,
के के ध्रुव
उत्तरी जांगड़े
अनिता शर्मा
राजमन बेंजाम
लालजी राठिया
ये विधायक कल जाएंगे दिल्ली
कुंवर निषाद
लक्ष्मी ध्रुव
विनय भगत
और रामकुमार यादव।
इसके पहले दिल्ली पहुंचे कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा था कि 60 विधायकों ने लिखित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना समर्थन दिया है. भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही सरकार चलेगी.
बृहस्पति सिंह ने कहा था कि हाईकमान का आशीर्वाद उनके साथ है. राज्य की तीन करोड़ जनता उनके साथ है. भूपेश बघेल के नेतृत्व में 25 साल तक सरकार चलेगी. हम यहाँ प्रभारी से मिलेंगे. वक़्त मिला तो आलकमान से मिलेंगे. खुलकर अपनी बात रखेंगे.
बता दें कि दिल्ली जाने वालों में बृहस्पत सिंह, गुलाब कमरों, रामकुमार यादव, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, विनय जायसवाल, मोहित केरकेट्टा, चंद्रदेव राय, विकास उपाध्याय सहित 15 विधायक शामिल हैं.