बस्तर आईजी ने ली संभागीय स्तर की बैठक, बस्तर के सभी जिलों के एसपी हुए शामिल, अपराधों के रोकथाम समेत बस्तर फाइटर्स की भर्ती करने के दिए निर्देश
बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने संभाग के सातों जिले- बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोन्डागांव एवं सुकमा के पुलिस अधीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
बस्तर।बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने संभाग के सातों जिले- बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोन्डागांव एवं सुकमा के पुलिस अधीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमे क्षेत्र की कानून व्यवस्था, महिला एवं बालक-बालिकाओं की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम एवं विवेचना, नक्सल विरोधी अभियान सहित महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान समस्त जिलों के थानावार पेंडिंग अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही विषयों का अवलोकन करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में चिटफण्ड प्रकरणों के संबंध में तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी के संबंध में चर्चा हुई जिलों में स्वीकृत/उपलब्ध/रिक्त पदों एवं विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के संबंध में आईजी ने चर्चा की। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में 400 के मान से कुल 2800 बस्तर फाइर्ट्स के गठन हेतु पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए भर्ती के दिशा निर्देश दिए।
इसी प्रकार बस्तर संभाग अंतर्गत प्रत्येक सुरक्षा बैस कैम्प को एक समग्रित विकास केन्द्र के रूप में तब्दील करने हेतु ‘‘मनवा नवॉ नार’’ कार्ययोजना तैयार किया जाना प्रस्तावित है। ‘‘मनवा नवॉ नार’’ कार्ययोजना के प्रथम चरण में बस्तर संभाग के अंतर्गत समग्रित विकास कार्य हेतु जिलों के कुल 35 सुरक्षा कैम्पों/ग्रामों को चयनित किया गया है। इस संबंध में समस्त जिलों में पुलिस अधीक्षकगण को शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षकों को जिला में तैनात केन्द्रीय सैनिक बल तथा DRG/STF/CoBRA बलों के माध्यम से बेहतरीन समन्वय के साथ नक्सल विरोधी अभियान संचालित की जाकर क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से निजात दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस बैठक में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के अलावा बालाजी राव सोमावार उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज तथा बस्तर रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकगण- जितेन्द्र मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर,अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक, जिला दन्तेवाड़ा, शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक, जिला कांकेर, कमलोचन कश्यप पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर, उदय किरण पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर, सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक, जिला कोन्डागांव एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला सुकमा उपस्थित थे।