IPS उदय किरण समेत तीन पर होगी FIR .. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्टे हटाया …
महासमुंद में बीते 19 जून 2018 को हुए लाठीचार्ज के मसले पर पर हाईकोर्ट से निर्देशित FIR पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगा स्थगन हटा लिया गया है ।
रायपुर । महासमुंद में बीते 19 जून 2018 को हुए लाठीचार्ज के मसले पर पर हाईकोर्ट से निर्देशित FIR पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगा स्थगन हटा लिया गया है । इस स्थगन के हटते ही अब IPS उदय किरण सब इंस्पेक्टर समीर डूंगडूंग और छत्रपति सिन्हा पर FIR और कार्यवाही तय हो गई है ।
इस मामले में हाईकोर्ट ने FIR के निर्देश दिए थे इस आदेश के खिलाफ आईपीएस उदय किरण सुप्रीम कोर्ट चले गए थे , जहां से उन्हें स्टे के रुप में राहत मिल गई थी । यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला होगा जबकि IPS समेत पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के निर्देश पर FIR होगी । इस मामले में महासमुंद विमल चोपड़ा ने पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी दी ।