कोरोना की चपेट में आये दो थाने,संचालन स्कूल व छात्रावास भवन
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले मे बढते कोरोना संक्रमित मरीजो के आंकङो के बीच कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन भी अछुता नही है।जहां जिले मे कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मीयो के आंकङे भी बढ रहे है। ऐसे मे जिले के चन्दौरा थाना और रामानुजनगर थाना मे भी आधा दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है। जहां संक्रमण रोकने के मद्देनजर अब दोनो ही थानो को सील कर रोजाना सेनेटाईज किया जा रहा है। ऐसे मे चन्दौरा थाने का संचालन स्थानिय स्कुल भवन से किया जा रहा है तो वही रामानुजनगर थाना का संचालन स्थानिय छात्रावास मे किया जा रहा है। फिलहाल जिले मे एक अक्टुबर तक कंटेन्मेंट जोन बनाकर लाक डाउन किया गया है।ऐसे मे पुलिस के लिए भी कोरोना संक्रमण से बचना एक चुनौती नजर आ रहा है।