छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायाें में पहली बार थाेक में तबादले किए गए हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायाें में पहली बार थाेक में तबादले किए गए हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी के एसके सुंदरानी का भी तबादला किया गया है। तीन बड़े अधिकारियाें के साथ अभियंता और छाेटे कर्मचारियाें का भी तबादला हुआ है।