December 23, 2024

थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत कोल्हान नाला पास हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा, प्रकरण में आरोपी पुनीत धीवर गिरफ्तार

0

गेंदराम सेन ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित जावा रोड कोल्हान नाला के पास उसके पुत्र द्रोण कुमार सेन उम्र 32 साल साकिन ग्राम चंदखुरी बस्ती का शव मृत अवस्था में पड़ा है।

IMG-20210930-WA0040

रायपुर।गेंदराम सेन ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित जावा रोड कोल्हान नाला के पास उसके पुत्र द्रोण कुमार सेन उम्र 32 साल साकिन ग्राम चंदखुरी बस्ती का शव मृत अवस्था में पड़ा है। जिस पर थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर द्रोण कुमार सेन मृत अवस्था में पडा हुआ था तथा दोनों हाथ पैर फैला हुआ था। जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।


चुुंकि मृतक को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की हत्या की गई है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर एवं अन्य माध्यमों से घटना के संबंध में जानकारियां एकत्र की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक को चंदखुरी बस्ती निवासी पुनीत धीवर के साथ अंतिम बार देखा गया था। जिस पर टीम द्वारा पुनीत धीवर को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर पुनीत धीवर द्वारा द्रोण कुमार सेन की हत्या करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपी पुनीत धीवर ने बताया कि उसका मृतक द्रोण कुमार सेन की पत्नि के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी। जिस पर आरोपी ने मृतक को पुरानी बातों को भूलने कहकर दिनांक घटना को घटना स्थल पास शराब पिलाने ले गया तथा मौका पाकर आरोपी ने मृतक के शराब के गिलास में जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीकर द्रोण कुमार सेन की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी पुनीत धीवर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 382/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – पुनीत धीवर पिता दौलत धीवर उम्र 30 साल निवासी चंदखुरी बस्ती मंदिर हसौद रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed