गैंग रेप के मामले में पीड़िता को मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लिया
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रायपुर के मुजगहन थाना में शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। इस गैंग रेप के मामले में पीड़िता को मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लिया गया था। इस घिनौने अपराध को अंजाम देने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। पीड़िता 10 वीं पास है।
इस मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि महिला शादीशुदा है और गरीब है। उसे मंत्रालय में नौकरी दिलाने का कुछ लोगों ने झांसा दिया। पीड़िता को सरकारी नौकरी मिलने की आस जाग गई और वह आरोपियों की चाल को नहीं समझ पाई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसे मंत्रालय में नौकरी लगाने की झांसा दिया और सुनसान इलाके में ले जाकर पहले सामूहिक दुष्कर्म किया। यह सिलसिला कई बार चला।