धर्मांतरण मुद्दे को लेकर 28 सितंबर को बीजेपी का ‘जेल भरो आंदोलन’, थाने का करेंगे घेराव
धर्मांतरण मुद्दे को लेकर 28 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी का जेल भरो आंदोलन है।
रायपुर। धर्मांतरण मुद्दे को लेकर 28 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी का जेल भरो आंदोलन है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ता थाने पहुंचेंगे और उसका घेराव करेंगे। वहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती।
मालूम हो कि जेल भरो आंदोलन की रूपरेखा पार्टी ने पहले तय कर ली थी। लेकिन दो विधायकों की मौत की वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित कर तारीख को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम को लेकर अंदर ही अंदर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुटी है