जबलपुर में गैंगस्टर बबलू पंडा की गोली मारकर भागे 4 हत्यारे भिलाई के नेहरू नगर से गिरफ्तार
.पिछले दिनों जबलपुर मंडला बॉर्डर के थाना बीजाडांडी के एक ढाबे में गोली मारकर की थी हत्या
भिलाई।पिछले दिनों जबलपुर मंडला बॉर्डर के थाना बीजाडांडी के एक ढाबे में गोली मारकर की थी हत्या।जबलपुर और आसपास के इलाकों में जुआसट्टा खिलाने के वर्चस्व के चलते मंडला और जबलपुर बॉर्डर के दशमेश ढाबा पर 12 अगस्त को हुआ था गैंगवार।पूर्व में 5 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार।
मंडला पुलिस की टीम ने भिलाई नेहरू नगर पश्चिम के एक घर पर आज सुबह 3 बजे दबिश देकर 3 आरोपियों नीरज सोनकर, सौरभ सोनकर और सौरभ निषाद समेत कैलाश यादव को गिरफ्तार कर मण्डला हुई है रवाना।पुलिस अपने साथ 2 पिस्टल 12 जिंदा राउंड और एक फॉर्च्यूनर वाहन जब्त कर ले गयी है