Raipur Breaking: पान ठेले वाले से पुलिस ने मांगी 50 हज़ार रुपए रिश्वत, SP ने 3 आरक्षकों को किया निलंबित
राजधानी रायपुर में अपराध है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराध है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर के डी डी नगर से आया है। बताया जा रहा है कि रायपुर में डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान ठेला संचालक कानून के रखवालों के द्वारा डरा धमका कर पैसे उगाही का मामला सामने आया, जिससे रायपुर की पुलिस विभाग को शर्मनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। उक्त पुलिस वाले के द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 50 हज़ार रुपयों की अवैध वसूली करने की शिकायत दर्ज की गयी थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारीयों का गुस्सा आरोपी पुलिस वालों पर गाज बनकर गिरा। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल से हुई शिकायत के बाद एक्शन मोड पर आते ही प्रशांत अग्रवाल ने तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। बता दे कि पान ठेला संचालक ने एसपी से शिकायत पत्र में जिक्र किया है कि उसे जबरदस्ती उठा कर थाने ले जाया गया, जहां झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी गई। उससे डेढ़ लाख रुपयों की मांग की गई जिसके बाद पीड़ित ने फोन पर आने वाली पान ठेले की राशि जो कि वह 2 वर्ष से जमा कर रहा था उसे आरक्षकों के दबाव में आकर ट्रांसफर कर दिया।
शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया। आदेश में आरोपी पुलिस कर्मियों के नाम दर्शाये गए है। पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर रक्षित केंद्र रायपुर में सम्बद्ध किया गया है। साथ ही निलम्बन अवधि में नियमनुसार निर्वाह भत्ता देय रहेगा।