Chhattisgarh: कवासी लखमा ने बयान देते हुए कहा- डॉ रमन सिंह झोलाछाप डॉक्टर, सिर्फ हेलीकॉप्टर से जाया करते थे बस्तर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सीएम हाउस में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने हाल ही में सीएम आवास में बस्तर के आदिवासियों के साथ मुलाकात की थी।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सीएम हाउस में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने हाल ही में सीएम आवास में बस्तर के आदिवासियों के साथ मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री और बड़े आदिवासी नेता कवासी लखमा ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बारिश और कोरोना की वजह से पिछले 6 महीने से बस्तर नहीं जा पाए थे। इसलिए वह लगातार विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं ।आने वाले समय में और भी अन्य समाजों के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
आदिवासी मुख्यमंत्री की संभावनाओं पर बयान देते हुए कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसान मजदूरों आदिवासियों का ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को झोलाछाप डॉक्टर करार दिया मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह झोलाछाप डॉक्टर थे। वह केवल हेलीकॉप्टर यात्रा करते हुए ही बस्तर जाया करते थे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार आने के बाद बस्तर में शांति बहाली हुई है और अब नेता वहां बेखौफ होकर कार से यात्रा कर रहे हैं।