मवेशी चराने गये व्यक्ति को हाथियों नें कुचला, हाथियों से क्षेत्र मे दहशत का माहौल
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – प्रतापपुर वन परिक्षेत्र मे आज मवेशी चराने गए एक वृद्ध को हाथीयो ने कुचल कर मार डाला। दरअसल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के करंजवार जंगल मे सिंघरा गांव के तीन चरवाहे मवेशी चराने गए हुए थे। जहां हाथीयो के चिंघाङने कि आवाज सून कर दो चरवाहे भाग निकले। लेकिन 60 वर्षीय बिहारी लाल फंस गया। जहां हाथी ने कुचल कर मार डाला और शव को पुरी तरह से कुचल डाला। वन विभाग की टीम मे मृतक के लाश को जंगल से बाहर निकाला आपको बता दे कि वहीं वन विभाग द्वारा कुछ दिनों पहले हाथियों से अगाह करने गाँव में सायरन लगाया गया था जो सिस्टम भी फैल नज़र आया । फिलहाल क्षेत्र मे हाथीयो का दहशत का माहौल है वही वन अमला मुआवजा कार्यवाही मे जुटा हुआ है।