CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल, इन थानेदारों का किया गया तबादला….
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेर बदल हुआ है।
रायपुर।छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेर बदल हुआ है। धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने 7 थानेदारों का तबादला कर दिया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने अपनी पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में यह पहला बड़ा तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें 7 थानेदारों को इधर से उधर किया है।
असल में इस तबादले को इसलिए भी जरूरी माना जा रहा था कि कोतवाली थाने की कुर्सी खाली हो गई थी। जहां के थानेदार नवनीत पाटिल का प्रमोशन हो गया है और वह अब डीएसपी बन गए हैं। उनके स्थान पर भुवनेश्वर नाग को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है।
इधर अन्य थाने जैसे कुरुद की जवाबदारी अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र कुमार टण्डन को दी गई है, जबकि केरेगांव थाने का जिम्मा अब कुरुद थाना प्रभारी सेंगर सभांलेंगे।