December 24, 2024

Video-बच्चे के चेहरे पर कोतवाली पुलिस ने लौटाई खुशी

0

बच्चे के चेहरे पर कोतवाली पुलिस ने लौटाई खुशी जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी कमलेश त्रिवेदी निवासी बालाजी वार्ड जगदलपुर ने उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2021 को प्रार्थी अपना हरकुलस कंपनी सायकल लाल कलर जो बालाजी वार्ड घर के सामने में खड़ा किया था।

IMG-20210921-WA0023

विजय पचौरी

जगदलपुर।बच्चे के चेहरे पर कोतवाली पुलिस ने लौटाई खुशी जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी कमलेश त्रिवेदी निवासी बालाजी वार्ड जगदलपुर ने उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2021 को प्रार्थी अपना हरकुलस कंपनी सायकल लाल कलर जो बालाजी वार्ड घर के सामने में खड़ा किया था। जो दोपहर करीब 03ः00 बजे वापस आकर देखा सायकल वहाॅ पर खड़ा नहीं था। कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, तत्काल मौके पर जाकर उक्त सायकल का पता तलाश किया गया।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक के हमराह आरक्षक रवि सरदार व सहा0आर0 विरेन्द्र पाण्डेय टीम के द्वारा तुरंत सी सी टी वी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन किया जा रहा था। जो दिनांक 21.09.2021 को नयामुण्डा सुनशान जगह पर लावारिस हालात में सायकल खड़ा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया। सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed