राहुल गांधी के बयान पर हमलावर हुई बीजेपी, नेता प्रतिपक्ष ने कहा-RSS को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं, कौन असली हिंदू है और कौन नकली
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है।
रायपुर। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि बीजेपी और आरएसएस को राहुल गांधी से किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है कि कौन असली हिंदू है और कौन नकली हिंदू ..उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी वंशावली के संबंध में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस को चुनावों में जवाब दिया था और आने वाले 2024 के चुनाव में भी जनता कांग्रेस को जवाब देगी।
गौरतलब है राहुल गांधी ने अपने एक बयान कहा था कि ‘वे (आरएसएस और भाजपा) अपने आपको हिन्दू पार्टी कहते हैं और लक्ष्मीजी और मां दुर्गा पर आक्रमण करते हैं। फिर कहते हैं कि वे हिन्दू हैं। ये लोग झूठे हिन्दू हैं। ये लोग हिन्दू नहीं हैं। ये हिन्दू धर्म का इस्तेमाल करते हैं