बारिश अलर्ट : सूबे में दर्जनभर जिलो में रेड अलर्ट, प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक
छत्तीसगढ़ के लगभग दर्जनभर जिलों में मौसम विभाग ने आज तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग दर्जनभर जिलों में मौसम विभाग ने आज तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
रायपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक और मौसम वैज्ञानिक आर के वैश्य के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बलौदाबाजार, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, सुकमा, बीजापुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
वहीं इनके पड़ोसी जिलों में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी के बीच कई सड़क मार्गो को बंद किया है।
भारी बारिश की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है।