नवपदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल थाने में अव्यवस्था देख भड़के…
राजधानी रायपुर के नवपदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने चार्ज लेते ही थानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है.
रायपुर।राजधानी रायपुर के नवपदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने चार्ज लेते ही थानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को टिकरापारा थाना, कोतवाली और तेलीबांधा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान टिकरापारा थाने में शिकायतों की जांच, संधारण और निराकरण में लापरवाही देखते ही भड़क उठे.
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा, विवेचक एएसआई राजेंद्र दुबे और प्रधान आरक्षक अमिला नाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कोतवाली और तेलीबांधा थाने में पुलिस के अधिकारी और जवानों से चर्चा कर आवश्यक हिदायत दी गई
इसके अलावा एसपी ने सटोरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिले भर में छापेमार कार्रवाई कर 25 थाना क्षेत्र से 114 से अधिक सटोरिएं गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.