Breaking-भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज।
रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज।दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास में होगी बैठक।कैबिनेट मिनिस्टर कवासी लखमा ने कहा – कम वर्षा जैसे अनेक मुद्दों और होगी चर्चा
प्रदेश के कई जिले जहां कम बारिश हुई है किस तरीके से किसानों को लाभ पहुंचाया जाए इस पर भी होगी चर्चा।भाजपा के धर्मांतरण को मुद्दा बनाने को लेकर कहा भाजपा के लोगों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
इसलिए वह बार-बार धर्मांतरण धर्मांतरण कर रहे हैं।कांग्रेस के कार्यकाल में कोई धर्मांतरण नहीं हुआ बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में लगातार धर्मांतरण होते रहे हैं।अगर ऐसा कहीं कुछ भी होगा तो राज्य का भी कानून है और केंद्र का भी कानून है उसके अनुसार कार्रवाई जरूर होगी।