Big Breaking: नंद कुमार बघेल 15 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल, जानिए क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को 15 दिनों के लिए यानी की 21 सितंबर तक कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को 15 दिनों के लिए यानी की 21 सितंबर तक कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जमानत आवेदन नही लगाने पर जेल भेजे गए। उन्होंने कहा कि मैं जमानत याचिका प्रस्तुत नहीं करूंगा , सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ूंगा.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर में एफआईआर दर्ज हुआ था. नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों को बाहरी बताया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिता के खिलाफ एफआईआर पर कहा है कि कानून अपना काम करेगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंद कुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं. उन्हें गंगा से वोल्गा भेज देंगे. ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या वोल्गा जाने के लिए तैयार हो जाएं. डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापरडे ने बताया कि नंद कुमार बघेल के बयान पर ब्राह्मण समाज ने आपत्ति दर्ज कराई थी और नंद कुमार बघेल पर समाज में द्वेष पैदा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद डीडी नगर थाने में आईपीसी की धारा 505 और 153 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.