December 24, 2024

आरोपी गिरफ़्तार, पुलिस विभाग ने रखा था इनाम

0

गरियाबंद के बहुचर्चित फिंगेश्वर मछली व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

aaropiiiii-800x445

गरियाबंद।गरियाबंद के बहुचर्चित फिंगेश्वर मछली व्यापारी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी श्रीहरि राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। हाई प्रोफाइल हत्याकांड के आरोपी को छत्तीसगढ़-ओडिसा के सोभा रायगड़ा मार्ग से दबोचा गया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल हत्या में किए गए हथियार व पहने हुए कपड़ा को भी जब्त कर लिया गया है। बता दें कि आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर इनाम भी घोषित किया गया था। इस मामले को सुलझाने में जिला पुलिस बीते 8 दिनों से लगी हुई थी। आरोपी की खोजबीन कर रही थी। आज पुलिस को सफलता मिल गई है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मृतक संदीप चंद्राकर, पूर्व विधायक एवं बीज विकास निगम का अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के भतिजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed