दलपत सागर में चाकूबाजी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर दलपतसागर के पास मौजूद आईलैंड के सामने चाकू चलाकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
जगदलपुर।जगदलपुर दलपतसागर के पास मौजूद आईलैंड के सामने चाकू चलाकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि मामले में सुमीत पांडे पिता योगेन्द्र पांडे उम्र 25 साल निवासी पनारापारा विजय वार्ड और अजय कुमार पिता स्व. अनिल कुमार उम्र 28 साल निवासी पनारापारा को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा एक अन्य आरोपी नाबालिग है उस पर भी कार्रवाई की जा रही है। टीआई ने बताया कि इन सभी आरोपियों ने मिलकर बबलू नायडू उर्फ बजरंगी और अजय नायडू को पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर फरार हो गये थे इसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। इसके बाद मुख्य आरोपी सुमीत पांडे और अजय कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिन्होंने पूछताछ पर पुरानी रंजिश की बात को लेकर सुमीत पांडे के द्वारा चाकू से हमला करने की बात स्वीकारी। इसके बाद सुमीत पांडे के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद कर जब्त किया गया है।