CG NEWS : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ट्रांसपोटर्स, जानिए क्या है मांग
छत्तीसगढ़ में ट्रकों के मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में ट्रकों के मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोटर्स वाहन के किराये में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर यह हड़ताल कर रहे है. ट्रांसपोटर्स का कहना है कि सीमेंट प्लांट संचालकों को भाड़े में वृद्धि करनी चाहिए, क्योंकि डीज़ल की कीमत बढ़ी है. जिसकी वजह से ट्रांसपोटर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिद्दू ने कहा कि सीमेंट प्लांट वालों ने भाड़े में वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने 12 प्रतिशत भाडे़ में वृद्धि की बात कही थी, जिसे पूरा नहीं किया. इसके अलावा स्थानीय लोगों को दरकिनार कर बाहरी ट्रांसपोटर्स को बुलाया जा रहा है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोटर्स को लाभ नहीं मिल रहा है.
माल भाड़ा नहीं बढ़ाने से खफा ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. साथ ही सीमेंट संयंत्रों में परिवहन का काम भी ठप कर दिया है. बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ, रायपुर-बस्तर-कोरापुट संघ, छत्तीसगढ़ वर्कर एसोसिएशन, हाईवा एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से आंदोलन का फैसला लिया है. बलौदाबाजार जिले में ट्रांसपोर्टरों ने परिवहन बंद कर रखा है. वहां 4 सीमेंट प्लांट ऐसे है, जो भाड़ा नहीं बढ़ा रहे हैं. जिसके विरोध में ट्रांसपोर्टरो ने मोर्चा खोला है.
इससे पहले छत्तीसगढ़ में यात्री बसों का किराया बढ़ाए जाने को लेकर बस संचालकों ने मोर्चा खोला था. छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने राज्य सरकार से वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी. जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा के बाद 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की सहमति दी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में यात्री किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई है..