30 लाख से ज्यादा की चोरी,सरपंच के घर
बिलासपुर जिले के मस्तुरी गाँव में महिला सरपंच के घर देर रात चोरों ने धावा बोला, नगद व सोने की ज्वेलरी समेत करीब 30 लाख से ऊपर के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो
बिलासपुर।बिलासपुर जिले के मस्तुरी गाँव में महिला सरपंच के घर देर रात चोरों ने धावा बोला, नगद व सोने की ज्वेलरी समेत करीब 30 लाख से ऊपर के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. सुबह नींद खुलने के बाद घटना की जानकारी हुई.
सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर की है. सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल उनके पति कमल अग्रवाल और परिवार के अन्य सदस्य रात में खाना खाकर सो गए थे. सुबह उठे तो घर की हालत देखकर उन्हें समझ आया कि चोरी हुई है. देर रात चोरों ने घर में घुसने के बाद कमरों की तलाशी कर एक कमरे के लॉकर में रखे करीब 20 लाख कैश और सोने की ज्वेलरी लेकर भाग गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है..