December 23, 2024

TRANSFER: आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर व डिप्टी डायरेक्टर भी बदले गए

0

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग (Income tax department) में एडिशनल और डिप्टी कमिश्नर के साथ डिप्टी डायरेक्टरों के स्थानांतरण किए हैं।

2018_11image_13_09_406591840transfer-ll

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग (Income tax department) में एडिशनल और डिप्टी कमिश्नर के साथ डिप्टी डायरेक्टरों के स्थानांतरण किए हैं। इनमें एमपी-सीजी के अधिकारी भी शामिल हैं। इनके अलावा आयकर अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें राजेंद्र निगम बिलासपुर ग्वालियर के साथ ही इंदौर -ग्वालियर का एडिशनल चार्ज संभालेंगे।

दिनेश श्रीवास्तव अब बिलासपुर – इंदौर संभालेंगे। रतन पारखी आदित्य विवेक भोपाल व इंदौर का काम संभालेंगे। टीके चटर्जी सीसीआईटी रायपुर में एसीआईटी-1 (1) होंगे। डॉ. प्रियंका पटेल, श्वेता कमलेश पाटिल व गगन गिरी गोस्वामी, खड़से अनिल लक्ष्मण राव इंवेस्टिेगेशन विंग में भोपाल-रायपुर संभालेंगे। राहुल मिश्रा रायपुर के साथ ही भिलाई के एडिशनल चार्ज में रहेंगे।

TDS का काम देखेंगे धर्मेंद्र सिंह

धर्मेंद्र सिंह सीसीआईटी रायपुर में टीडीएस का काम देखेंगे। पीयूष त्रिपाठी रायपुर, आरटी पाली इंदौर-भिलाई, सनी कछवाहा बिलासपुर तथा तरन्नुम वर्मा रायपुर में ही काम (Income tax department) संभालेंगी। इसी तरह आयकर अधिकारियों में जॉर्ज वर्गीस रायपुर – भिलाई, महेश्वर सिंह ध्रुव कोरबा से भाटापारा, मुकेश चंद मीणा, नरेश प्रेम, राकेश कुमार सिंह, रामेश्वरलाल मीणा, अनूप कुमार सिंह रायपुर-बिलासपुर, गणेश्वर मिश्रा भोपाल-बिलासपुर, गोविंद खंडेलवाल, केके चौधरी इंदौर -बिलासपुर, एमआर भगत इंदौर रायपुर ,मनोहर बी. चौकसे इंदौर-बिलासपुर, पीआर टंडन इंदौर-रायपुर , प्रदीप कुमार अग्रवाल रायपुर, विजय कुमार भोई भोपाल-रायपुर इंवेस्टिेगेशन विंग तथा नीता शर्मा इंदौर-रायपुर नो चार्ज के रहेंगी।

इन्हे भेजा गया यहां

भीमसेन पंडा शहडोल से इंदौर -बिलासपुर, बीजी सुधीर राजनांदगांव से भिलाई, बीरसिंह मीणा इंदौर-उज्जैन से इंदौर -रायगढ़, दयाल कुजूर मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर, देवराज पिस्दा सिंगरौली से रायपुर, जितेन कुमार साहू रायपुर -धमतरी से भोपाल रायपुर, लैजू जेकब इंदौर-भाटापारा से भोपाल – बिलासपुर, प्रमोद डी. मेश्राम भिलाई से रायपुर, नरेश पैरी, जबलपुर से रायपुर -भिलाई, प्रदीप कुमार रामटेके इंदौर-बिलासपुर से रायपुर – कोरबा,अंजनी कुमार सिंह इंदौर -बिलासपुर से रायपुर -बिलासपुर भेजे (Income tax department) गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed