कलयुग का खेल,पिता ने बेटी को जिंदा जलाया
दुर्ग जिले के पोटियाकला का यह पूरा मामला है ,छत्तीसगढ़ में एक पिता ने मासूम बेटी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है।
दुर्ग।दुर्ग जिले के पोटियाकला का यह पूरा मामला है ,छत्तीसगढ़ में एक पिता ने मासूम बेटी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है। महिला की शिकायत के बाद पुलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तीरथ पटेल का अपनी पत्नी से विवाद कर उसे पीट रहा था ये सब देख बेटी ने पिता को मारपीट करने से रोका।
वहीं बेटी का टोकना पिता को इतना बुरा लगा कि जान से मारने के लिए मासूम को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसकी मां ने मासूम को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची आग से 70 प्रतिशत झुलस गई है। मामले की सूचना पर पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपी तीरथ पटेल को गिरफ्तार किया है।