प्रिंसिपल की बर्ख़ास्तगी को लेकर भाजपा ने किया शिक्षा मंत्री का घेराव, सौपा ज्ञापन
भाजपा ने रायपुर के गिरजा शंकर स्कूल की प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री प्रेमसिंग टेकाम के बंगले का घेराव किया गया।
रायपुर। भाजपा ने रायपुर के गिरजा शंकर स्कूल की प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री प्रेमसिंग टेकाम के बंगले का घेराव किया गया। घेराव कर शिक्षा मंत्री के नाम उनके सचिव को ज्ञापन सौप कर भाजपाइयों ने प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग की है।
इसके पहले भी भाजपाइयों ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामलें की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौपा था। तब उन्होंने विभागीय जांच में दोषी पायी गयी प्रिंसिपल का प्रकरण मंत्रालय में लंबित होने की जानकारी दी थी।
जिसके बाद आज इस मामलें में शासन का ध्यान आकृष्ठ करने के लिए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया है। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में स्कुल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे।
इस घेराव में जिला महामंत्री ओंकार बैस, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पांडे, जिला उपाध्यक्ष एवम प्रभारी बजरंग खण्डेलवाल, जिला उपाध्यक्ष आशु चन्द्रवंशी,जिला मंत्री गोपी साहू, मण्डल अध्यक्ष अनिल सोनकर,पार्षद राजियन्त ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।