VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश ने अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
विगत दो दिवस से प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर हैं।
मध्यप्रदेश : विगत दो दिवस से प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उनका रात्रि विश्राम अमरकंटक में ही हुआ था। सुबह CM बघेल काफी निश्चिन्त नज़र आये उन्होंने अमरकंटक के अरंडी घाट में डुबकी लगाई और स्नान किया। CM बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया। और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर में भी सम्मिलित हुए।
इसके बाद CM भूपेश बघेल अमरकंटक स्थित जलेश्वर महेदव के मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ जलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।