Accident-रायल यात्री बस ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, बस की ठोकर से 75 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत
स्कूल में सम्मान के बाद रास्ता पार करते बस ने लिया अपने चपेट,रायल यात्री बस ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, बस की ठोकर से 75 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत,एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार ।
रिपोर्टर -कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगाँव जिले के चिखली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुदरा में शासकीय स्कूल में आज 75 वी वर्षगांठ मनाया जिसमे सबसे पहले बैच के छात्र को सम्मानित किया जिसमें मृतक सुखी राम साहू का भी स्कूल के शिक्षक और जनप्रतिनिधियों ने सम्मान किया । सम्मान लेने वाले सुखी राम साहू सम्मान के बाद बहुत खुश थे मगर तकदीर को कुछ और मंजूर था आज दोपहर बुजुर्ग सुदरा में रोड पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से रायपुर से नागपुर जा रही रायल ट्रैवलर्स की यात्री बस ने बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया , बस की चपेट के आने से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान घायल 75 वर्षीय बुजुर्ग सुखी राम साहू ने दम तोड़ दिया ।
वही एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने भारी आक्रोश बना रहा वही घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर थाने में खडा किया । वही बस के चपेट के आने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद सुखी राम साहू के घर पर छाया मातम ।