जीआरपी जवान ने दिया मानवता परिचय, एस्कलेटर में गिरकर घायल हुई महिला को उपचार के बाद पहुंचाया घर
जीआरपी जवान ने दिया मानवता परिचय, एस्कलेटर में गिरकर घायल हुई महिला को उपचार के बाद पहुंचाया घर राजनांदगांव में जीआरपी जवान ने अपनी ड्यूटी के साथ मानवता का परिचय दिया है ।
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव।जीआरपी जवान ने दिया मानवता परिचय, एस्कलेटर में गिरकर घायल हुई महिला को उपचार के बाद पहुंचाया घर राजनांदगांव में जीआरपी जवान ने अपनी ड्यूटी के साथ मानवता का परिचय दिया है । जिसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है। दीपिका डोंगरे जो रक्षाबंधन में अपने मायके राजनांदगांव आई हुई थी वापस रायगढ़ जाने के लिए स्टेशन पहुंची।
लेकिन एस्कलेटर में उनका पांव फिसल गया और वो चोटिल हो गई। इसके बाद जीआरपी पुलिस के जवान शत्रुघ्न मानिकपुरी की नजर उन पर पड़ी । उन्होंने तत्काल दीपिका को व्हीलचेयर की मदद से वेटिंग हॉल तक लाकर उनका फर्स्ट एड उपचार किया। जवान ने जब दीपिका को हॉस्पिटल ले जाना चाहा तो उन्होंने घर पहुंचने की इच्छा जताई । जिस पर अपने सीनियर अधिकारी से बात करके उन्होंने ट्रेन में महिला को बिठाया और उनके साथ सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को उनका रायगढ़ तक ख्याल रखने को कहा।
जवान की सूझबूझ से महिला चोटिल होने के बाद भी आराम से घर पहुंच गई। इसके बाद सकुशल रायगढ़ पहुंचने की जानकारी जवान शत्रुघ्न को दी। इस तरह से इस पुलिस के जवान ने एक साहस और मानवता का परिचय दिया । सेल्यूट है इस पुलिस के जवान को जिन्होंने इतना साहस भरा मानवता का कार्य किया । साथ ही जीआरपी पुलिस विभाग को जिन्होंने कानून के साथ ही साथ मानवता का पाठ अपने जवानों को पढ़ाया है।