Breaking : भिलाई स्टील प्लांट में RTO की दबिश, खंगाल रहे गाड़ियों के दस्तावेज़
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने भिलाई स्टील प्लांट में दबिश दी है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने भिलाई स्टील प्लांट में दबिश दी है। इस दबिश में RTO फ्लाइंग स्क्वॉड के अफसरों की जंबो टीम प्लांट में चलने वाले तमाम गाड़ियों की जाँच पड़ताल कर रहे है। गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, इंशोरेंस, फिटनेस, परमिट से जुड़े तमाम दस्तावेज़ों की जाँच पड़ताल अफसरों की टीम कर रही है।
बताया जा रहा है कि बीएसपी प्रबंधन की तरफ से कई गाड़ियों को बगैर फिटनेस और परमिट के भी दौड़ाया जा रहा था, जिसकी शिकायत RTO दफ्तर में मिली थी जिसके आधार पर ये जाँच पड़ताल करने के लिए परिवहन विभाग का उड़न दस्ता भिलाई स्टील प्लांट पंहुचा है।
बीएसपी प्रबंधन की कई गाड़ियां बगैर फिटनेस और परमिट के ही सड़कों पर दौड़ रही है, तो कइयों में इंश्योरेंस और PUC का भी झोल सामने आया है। लगातार मिली शिकायत के बाद RTO के फ्लाइंग स्क्वॉड की एक जंबो टीम ने भिलाई स्टील प्लांट में दबिश दी है।
जहां टीम के सदस्य प्लांट की जुड़ी हुई तमाम गाड़ियों की फिटनेस, इंशोरेंस, परमिट रजिस्ट्रेश समेत तमाम कागजात खंगाल रहे है, वहीं मौके पर कड़ी गाड़ियों की जाँच पड़ताल भी की जा रही है।