छत्तीसगढ़ः पुलिस ने सभी मोबाइल धारकों को किया सावधान…ये अलर्ट जरूर पढ़े..
राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम के कई मामले रोजाना सामने आते है.
रायपुर. राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम के कई मामले रोजाना सामने आते है. अपनी बातों में फंसाकर साइबर ठग लोगों की गाढ़ी कमाई को मिनटों में खाली कर देते है.
यही कारण है कि रायपुर पुलिस ने साइबर क्राइम के नए तरीके से लोगों को आगाह करने के लिए एक अलर्ट जारी किया है. इस अपील के माध्यम से पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे ये भूल न करें. यदि आपने ये गलती की तो न केवल आपकी प्राइवेसी बल्कि आपका बैंक अकाउंट भी पूरा खाली हो जाएगा और आपके मोबाइल में ओटीपी तक नहीं आएगा. जाने क्या है ये अपील.
जियो के नंबर वालों को आ रहे हैं ज्यादा कॉल
साइबर क्राइम को हैंडल करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पास जियो का सिम है, उनके पास इस तरह के कॉल ज्यादा आ रहे हैं. ठग जियो सिम चलाने वालों को कॉल करके नेटवर्क फास्ट करने करने का आश्वासन देते हैं. वे *401 और एक खास कोड बताकर # लिखने के बाद मैसेज करने कहते है.
उक्त अधिकारी ने बताया कि ऐसा करने पर उपभोक्ता के मोबाइल की पूरी जानकारी ठगों के पास चली जाती है और वे सभी मर्चेंट वॉलेट यानी गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम समेत अन्य वॉलेट इंस्टाल कर उसका इस्तेमाल करता है, इतना ही नहीं उपभोक्ता की इस गलती के बाद ओटीपी भी ठग के मोबाइल में ही आती है और जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता है तब तक बहुत देर हो गई होती है.