नशे के खिलाफ कोरिया पुलिस का अभियान, निजात कार्यक्रम आयोजित कर दिलाई जनता को शपथ
कोरिया पुलिस की निजात अभियान सोनहत स्थित सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ
कोरिया।कोरिया पुलिस की निजात अभियान सोनहत स्थित सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सोनहत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रशांत कुशवाहा, कार्यपालिका दंडाधिकारी अंकिता पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोनहत सुरेश सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष बहादुर कमलवंशी, कोटवार संघ, सचिव संघ अजय पांडेय , महिला बाल विकास संघ, जनपद पंचायत सदस्यगण, महिला पुलिस वंटियर एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स (गांजा), ड्रग्स के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही एवं जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को समझाइश दिया गया। आम नागरिकों के द्वारा निजात मुहिम को सफल बनाने हेतु आवश्यक रूप से नशे के बहिष्कार हेतु स्वेच्छा से शपथ लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निजात कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों की भागीदारी, ड्रग्स नारकोटिक्स तथा अन्य नशे से संबंधित पदार्थों से निजात पाने एवं उससे होने वाले विनाश के बारे में विस्तार पूर्वक बताया पुलिस अधीक्षक कोरिया ने अपने उद्बोधन में निजात अभियान के तहत जिले को नशीले पदार्थों से कैसे मुक्त बनाया जा सकता है विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी संगठनों द्वारा बारी- बारी से पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के साथ निजात अभियान के पोस्टर के साथ यादगार स्वरूप फोटोग्राफ्स लिए गए। कोरिया पुलिस के निजात अभियान की सफलता से प्रभावित होकर विभिन्न संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कोरिया का भी सम्मान किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा जिला कोरिया को नशामुक्त करने की मुहिम में सहयोग कर अन्य लोगो को शामिल करने का पूर्ण भरोसा दिलाया। निजात कार्यक्रम में थाना सोनहत द्वारा एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था, जिसमें एसपी कोरिया एवम अतिथियों के साथ-साथ सभी लोगो ने सेल्फी का भरपूर आनंद लिया।