Dhamtari: एनएच 30 पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, 1 चालक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, प्रभावित हुआ यातायात
छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली एनएच 30 पर एक हादसा हो गया।
धमतरी।छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली एनएच 30 पर एक हादसा हो गया। हादसा धमतरी जिले में गागरा पुल के पास सोमवार की सुबह हुआ। जिसमे विपरीत दिशाओं से आ रहे दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों ही ट्रक में माल लदा हुआ था। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इसमें एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं.
घायल को कुरुद के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुची कुरुद पुलिस ने ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर को निकाला और अस्पताल भेजा। वही मृतक ड्राइवर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच काफी देर तक एनएच में यातायात प्रभावित रहा।