बड़ी ख़बर : रेलवे ने टिकट दलालों के खिलाफ चलाया अभियान, RPF ने दबोचे 32 दलाल
विगत कुछ समय से कुछ जगहो पर ई-टिकट की सुविधा में टिकट दलालो के द्वारा नियम विरुद्ध टिकटो की बूकिंग तथा कालाबाजारी की खबरे भी मिलती रही है।
बिलासपुर। विगत कुछ समय से कुछ जगहो पर ई-टिकट की सुविधा में टिकट दलालो के द्वारा नियम विरुद्ध टिकटो की बूकिंग तथा कालाबाजारी की खबरे भी मिलती रही है। समय-समय पर रेलवे के वाणिज्य तथा रेलवे सुरक्षा बल विभाग के द्वारा छापेमारी कर इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की जाती रही है।
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग जगहो से काफी मात्रा में ई-टिकटों की नियम विरुद्ध बूकिंग तथा कालाबाजारी की शिकायतों पर सज्ञान लेते हुए दिनांक 26 एवं 27 अगस्त, 2021 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अमिय नंदन सिन्हा के निर्देश पर तीनों मंडलों मे एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरूध्द सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गई।
टिकट दलाल अपने व्यक्तिगत आई.डी. का दुरूपयोग करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिजर्वेशन टिकट बेचते है, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।
इन पर लगाम लगाने हेतु पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे अलग – अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की गई। इस अभियान में 30 प्रकरण पंजीबध्द कर 32 अवैध टिकट दलालों को गिरफतार किया गया तथा लगभग 6,50000/- रू. मूल्य के टिकटों की जप्ती की गई।
0 छापेमारी हेतु बनाई गई टीम – 30 (बिलासपुर-11, रायपुर-06 एवं नागपुर-13)
0 छापेमारी का स्थान – ( छत्तीसगढ़ – रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, पेन्ड्रारोड, अंबिकापुर, रायपुर , भिलाई एवं दुर्ग)
( मध्यप्रदेश – अनुपपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, नैनपुर) ( महाराष्ट :- भंडारारोड, तुमसर रोड, ईतवारी, नागपुर)
0 कुल मामले दर्ज किये गये – 30 (बिलासपुर-11, रायपुर- 06 एवं नागपुर-13)
0 गिरफ्तार टिकट दलालों की संख्या – 32 (बिलासपुर-13,रायपुर- 06 एवं नागपुर-13)
0 जप्त टिकटों का मूल्य – (भविष्य यात्रा टिकट- रू. 22,801.00) (पूर्व यात्रा टिकट- रू. 6,22,437.27) (कुल कीमत – रू. 6,45,238.27)