Video-बिलासपुर में खुलेआम गुंडागर्दी : पिस्टल दिखाकर राहगीरों-ऑटो चालकों से कर रहा था वसूली, अधिकारी ने कहा-आरोपी की कर रहे पहचान ..
न्यायधानी बिलासपुर में बीच सड़क पर एक युवक पिस्टल लहराते हुए ऑटो चालकों, राहगीरों और स्ट्रीट वेंडरों को धमकाते वीडियो सामने आया है।
बिलासपुरः– न्यायधानी बिलासपुर में बीच सड़क पर एक युवक पिस्टल लहराते हुए ऑटो चालकों, राहगीरों और स्ट्रीट वेंडरों को धमकाते वीडियो सामने आया है। उनसे वसूली कर रहा है। युवक की हरकत को एक राहगीर ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड किया था। अब वीडियो वायरल हो रहा है।
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक सड़क पर ऑटो चालक को रोककर युवक उससे पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहा है। घटना के वक्त प्रत्यक्षदर्शी डरे सहमे उसे दूर से देखते रहे। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। सिविल लाइन पुलिस वीडियो की तस्दीक करा रही है।.
देखें वीडियो-
मामले में ASP उमेश कश्यप ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के हाथ में दिख रही बंदूक असली है भी या नहीं। जल्द आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
वीडियो बिलासपुर के कंपनी गार्डन के पास बुधवार दोपहर रिकॉर्ड किया गया था। शहर ASP उमेश कश्यप ने कहा की वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है।