मौसम : इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में बारिश की कमी होने के कारण सूखे की आशंका जताई जा रही थी।
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में बारिश की कमी होने के कारण सूखे की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब दिल्ली और देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में रविवार (29 अगस्त) को बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि 31 अगस्त तक मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
साथ ही दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कई जिलों में में 28 और 29 अगस्त के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा मानसून की हल्की गतिविधियों का सामना कर रहे गुजरात को भी महीने के अंत तक राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि, मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 27 से 29 अगस्त के बीच ओडिशा, आंध्र प्रदेश, 27 से 31 अगस्त के बीच तेलंगाना, 28 से 29 अगस्त के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, 29 से 31 अगस्त के बीच विदर्भ और मध्य प्रदेश, 30 से 31 अगस्त के बीच गुजरात क्षेत्र, 30 अगस्त को मराठवाड़ा और 31 अगस्त और उत्तरी कोंकण और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
साथ ही कर्नाटक के आंतरिक और तटीय क्षेत्रों, तमिलनाडु और केरल और माहे में अगले तीन दिनों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, 28 और 29 अगस्त को तमिलनाडु और केरल और माहे में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के छह जिलों को 28 और 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका जताई, मौसम विज्ञानियों ने शनिवार के लिये राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।