भूपेश-राहुल की हाईप्रोफाइल बैठक ख़त्म, सिंहदेव से हो सकती है अगले दौर में चर्चा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म हो गई है।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित रहे।
राहुल गांधी से तकरीबन 2 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद यह बैठक खत्म हुई है। हालांकि बैठक खत्म होने के कुछ देर पहले ही प्रियंका गांधी वहां से रवाना हो चुकी थी।
इधर कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अगले दौर में सुबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की जा सकती है। वही पार्टी के 55 विधायक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में डेरा डाले बैठे हुए है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस की सरकार चलने देने की मांग को लेकर विधायकों ने यहाँ आला नेताओं से मुलाकात भी की है।
इस संबंध में उन्होंने पार्टी के आला नेता केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया से भी चर्चा कर अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी है। इस बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि इन विधायकों से मुलाकात करने राहुल गांधी एआईसीसी दफ्तर आ सकते हैं।