JCCJ का कांग्रेस में होगा विलय! सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंची रेणू जोगी
छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस के बीच की गुटबाजी अब जगजाहिर है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस के बीच की गुटबाजी अब जगजाहिर है. सरकार को ढाई साल पूरे होने के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी भूपेश बघेल ही जमे रहेंगे या टीएस सिंहदेव को कमान दी जाएगी, इसके लिए दिल्ली में खींचतान चल रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ की तीसरी शक्तिशाली पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में विलय होने की आशंका नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणू जोगी सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंची हैं.
जिस विमान से रेणू जोगी दिल्ली पहुंची हैं, उसी विमान में कांग्रेस के वो विधायक भी शामिल थे जो दिल्ली जा रहे थे. सोनिया गांधी ने रेणू जोगी ने आज का समय दिया था, जिसके बाद गुरूवार शाम की फ्लाइट से वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं. आज दोनों नेताओं के बीच विलय को लेकर चर्चा होगी. जेसीसीजे के नेताओं को कांग्रेस में विलय की उम्मीद है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में 4 विधायक जेसीसीजे के हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा गठबंधन ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीती थीं. इसमें से 5 सीटें जकांछ की थी. मई 2020 में अजीत जोगी के निधन से एक सीट खाली हो गई.