जिला नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल अभियानों की गई समीक्षा
बस्तर संभाग में 02 दिवसीय भ्रमण पर विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा 24 अगस्त 2021 को जिला नारायणपुर पहुंचे।
बस्तर संभाग में 02 दिवसीय भ्रमण पर विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा 24 अगस्त 2021 को जिला नारायणपुर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर के सभाकक्ष में जिला पुलिस बल, बी.एस.एफ ., एस.एस.बी. और आई.टी.बी.पी. के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में विगत वर्षाे में घटित नक्सल अपराध एवं घटनाओं पर चर्चा के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर कार्ययोजना एवं रणनीति की समीक्षा की। जुनेजा द्वारा आगामी दिनों में माओवादी नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
विशेष पुलिस महानिदेशक ने नक्सल विरोधी अभियान अंतर्गत आर.ओ.पी., एरिया डॉमिनेशन और नक्सल गस्त-सर्चिंग के दौरान पुलिस एवं केन्द्रीय बलों द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, कांकेर और कोण्डागांव द्वारा अपने-अपने जिलें से संबंधित नक्सल अभियानों की रूपरेखा की जानकारी, शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक बीएसएफ, एस.के. त्यागी डीआईजी, उप महानिरीक्षक, बीएसएस. (ऑप्स.), एस.एस. दबास, उप महानिरीक्षक, बीएसएस, अनिल कुमार ठाकूर, उप महानिरीक्षक, आईटीबीपी, संजय शर्मा, उप महानिरीक्षक, एसएसबी पी.एस. डंगबाल, सुधीर कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज बालाजी सोमावार, पुलिस अधीक्षक, कांकेर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर यू. उदय किरण, सेनानी (बीएसएफ) अनंत, सेनानी (आईटीबीपी) समर बहादुर, सेनानी (आईटीबीपी) पवन सिंह, सेनानी (बीएसएफ) राजीव शर्मा, सेनानी (आईटीबीपी) पंकज वर्मा, सेनानी (आईटीबीपी) भानुप्रताप सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चन्द्राकर सहित केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।